नये साल पर नकोट को तोहफाः विधायक ने किया सहकारी बैंक का श्रीगणेश, नकोट को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम

62
नये साल पर नकोट को तोहफाः विधायक ने किया सहकारी बैंक का श्रीगणेश, नकोट को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नूतन आंग्ल वर्ष 2022 के प्रथम दिवस क्षेत्रीय विधायक डॉ. धनसिंह नेगी ने ग्रामीण कस्बा नकोट में अपनी पूर्व घोषणाओं का एक वायदा पूरा करते हुए सहकारी बैंक की शाखा का उद्घाटन कर यहां के नागरिकों को नये साल का तोहफा दिया है। इस मौके पर विधायक नेगी ने जनता की मांग पर नकोट कस्बे को भविष्य में नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने घोषणा की है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट[/su_highlight]

अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ0 धनसिंह नेगी ने ग्रामीण कस्बा नकोट में सहकारी बैंक की शाखा श्रीगणेश किया है। क्षेत्रीय जनता एवं प्रतिनिधियों ने इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह नेगी का परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया है। विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन के बाद विधायक नेगी कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहे हैं और भविष्य में भी नकोट क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु संकल्पबद्ध रहेंगे।

नये साल पर नकोट को तोहफाः विधायक ने किया सहकारी बैंक का श्रीगणेश, नकोट को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम

उन्होंने जनता की मांग पर नकोट को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि नकोट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य आरम्भ किया जा रहा है। इसके अलावा यदि भूमि उपलब्ध हो सकेगी तो शीघ्र कूड़ा निस्तारण हेतु टंचिंग ग्राउण्ड का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर ही नकोट में 33 विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे नकोट क्षेत्र ही नहीं अपितु मखलोगी प्रखण्ड एवं धारअकरिया प्रखण्ड के सर्वाधिक गांवों की विद्युत समस्या का निदान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 33 केवी सब स्टेशन को अतिशीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा। बैंक शाखा की स्वीकृति हेतु विधायक डॉ. नेगी ने सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला का आभार प्रकट किया है।

नये साल पर नकोट को तोहफाः विधायक ने किया सहकारी बैंक का श्रीगणेश, नकोट को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक की डीजीएम नारायणी देवी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जबर सिंह, शाखा प्रबंधक गजा अनुप्रिया, जिला सहकारी बैंक निदेशक नरेश नेगी, प्रमुख चम्बा शिबानी बिष्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, दुग्ध संघ अध्यक्ष जगदम्बा बैलवाल, मण्डल अध्यक्ष धर्मसिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत िंसह जड़धारी, वरिष्ठ भाजपा नेता बुद्धि सिंह पुण्डीर, सुशील कुमार बहुगुणा, पूर्व सभासद कुसुम चौहान, चमन कोठारी, महेश नेगी, जगदम्बा ममगांई, सुधीर बहुगुणा, यशपाल नेगी, कमान सिंह नेगी, महाजन पंवार, बलवन्त मखलोगा, बलबीर नेगी, ललित सुयाल, विक्रम राणा, ममता उनियाल, राकेश उनियाल, रमेश उनियाल, प्रेमलाल उनियाल, पदम सिंह रावत, प्रवेश उनियाल, जगवीर रावत, सुनीता मखलोगा, मकान सिंह, गिरवीर सिंह नेगी, गिरवीर रमोला, कुशपाल रमोला, वरिष्ठ भाजपा नेता मोर सिंह धनोला, हरीश उनियाल, सहकारी बैंक समिति अध्यक्ष भवानी धनोला, क्षेत्र पंचायत बीना धनोला, पूर्व पोस्टमास्टर वीर सिंह बिष्ट, भगवान सिंह बिष्ट, कुलदीप मखलोगा, भगवान सिंह धनोला, मानवेन्द्र बिष्ट, उत्तम सिंह मखलोगा, मोहन सिंह धनोला, मनीष राणा, पंकज बरवाण, संदीप भट्ट, गबर सिंह गुनसोला, उदय सिंह धनोला, प्रबीन धनोला, दिनेश धनोला, दिनेश नेगी, मकान सिंह गरख्वाल, सहकारी समिति सचिव अश्विनी बहुगुणा, दिनेश रमोला, बीना चमोली, महादेव उनियाल, प्रधान छाती विनोद कुमार, शूरवीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह चौहान, मातवर सिंह रावत, चतर सिंह धनोला, नरेन्द्र धनोला, पण्डित राजेश्वर उनियाल आदि अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

नये साल पर नकोट को तोहफाः विधायक ने किया सहकारी बैंक का श्रीगणेश, नकोट को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, बनेगा मिनी स्टेडियम

कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम उनियाल एवं अध्यक्षता सहकारी समिति अध्यक्ष भवानी धनोला ने किया। इससे पूर्व विधायक नेगी ने ग्राम पंचायत दिवाड़ा में महिला मंगल दल को सार्वजनिक उपयोग के लिए बर्तन वितरित किए।