विधानसभा नरेन्द्रनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए हमेशा जनता के लिए काम किये हैं: सुबोध उनियाल

56
सरकार जनता के द्वार
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज गजा के प्रांगण में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हजारों की तादाद में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे द्वारा तहसील , पालिटेक्निक, महाविद्यालय, हाई स्कूल व इंटरकालेज से लेकर क़ृषि मंडी, ला कालेज के साथ ही नगर पंचायतों का गठन व दूरदराज क्षेत्रों में सड़क सुविधाओं के लिए काम किया गया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा[/su_highlight]

आज मेरी विधानसभा विकास के मामले में आगे है। गजा पहुंचते ही उनके समर्थकों ने सुबोध उनियाल जिंदाबाद के नारे लगाए तथा बाजार से कालेज के प्रागण तक जुलूस निकाला। ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया, तथा माल्यार्पण किया गया। गजा में उन्होंने 70 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व 489.26 लाख रुपयों से बने आर्गेनिक फार्मिंग नरेंद्र नगर का लोकार्पण किया।माली प्रशिक्षण केन्द्र गजा और नगर पंचायत गजा भवन का शिलान्यास भी किया।

विधानसभा नरेन्द्रनगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए हमेशा जनता के लिए काम किये हैं: सुबोध उनियाल

इस अवसर पर बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्र नगर, श्रीमति मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा, गजेन्द्र सिंह खाती मिडिया प्रभार , अरविंद उनियाल मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह खाती वरिष्ठ भाजपा नेता, रोशन रतूड़ी, राजेन्द्र सिंह भंडारी प्रमुख फको , अक्षत पवन विजल्वाण, गिरीश बंठवाण, जोत सिंह असवाल, राजेश रावत, रतन सिंह रावत, सुन्दर रुडोला, श्रीमति रोशनी राणा, राजेन्द्र विक्रम पंवार, श्रीमति बीना जोशी, पुष्पा चौहान, पूर्ण सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान, राजेश रावत, राजेश गैरोला, सिद्धार्थ राणा, ओमप्रकाश रुडोला, विनय रणाकोटी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला समूहों को कृषि यंत्र बांटे गये, उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर देवेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमति रेनु सैनी तहसीलदार गजा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र नगर सहित अनेक विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजित सभा में अनेक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।