जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई स्वतन्त्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

226
जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई स्वतन्त्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ
play icon Listen to this article

जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई स्वतन्त्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रतिभाग कर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम के तहत हाथ में माटी लेकर सभी उपस्थितियों को दिलाई पंचप्रण की शपथ

Tehri News: स्वतन्त्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज स्टेडियम बोराड़ी में कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा वीर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जी द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम के तहत हाथ में माटी लेकर सभी उपस्थितियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। साथ ही कैबिनेट मंत्री सहित अन्य गणमान्यों द्वारा स्टेडियम परिसर में पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मा. मंत्री जी सहित सभी गणमान्यों, स्कूली बच्चों, एवं उपस्थितियों का धन्यवाद किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा मतदान जन जागरूकता हेतु मतदान की शपथ दिलाई गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान एवं सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। कहा मा. प्रधानमंत्री जी देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने हेतु संकल्पबद्ध है।

उन्होंने सभी से देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपेक्षा की। कहा कि वर्ष 2047 में जब भारत 100 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका होगा। कहा कि आज पूरा देश “हर घर तिरंगा” और “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहा है।

कैबिनेट मंत्री जी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मा. मुख्यमंत्री की नेतृत्व सरकार राज्य के विकास, जनता की समस्याओं के समाधान आदि हेतु संकल्पबद्ध है। मंत्री जी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता, 30 प्रतिशत आरक्षण के बारे में बताया गया। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की और बढ़ रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान, वीर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल, “हर घर तिरंगा”, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वीर सैनिकों को याद किया गया।

77वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर शहीदों के आश्रितों का सम्मान, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल, “हर घर तिरंगा”, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वीर सैनिकों को याद किया।

इससे पूर्व जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद करने में जो अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि अमर बलिदानों और वीर सैनिकों की बदौलत हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं और अब हमारा कर्तव्य और दायित्व और बढ़ जाता है कि हम उनके सपनों के भारत को बनाए रखने के साथ ही सर्वोच्चतम की ओर ले जाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से कहा कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी गुलामी को तोड़कर कार्यों में सरलीकरण लाकर कार्य करना जरूरी है।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

बाल विकास परियोजना कार्यालय चम्बा

बाल विकास कार्यालय चम्बा में भी कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण

चम्बाः बाल विकास परियोजना कार्यालय चम्बा में भी कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण करके आजादी के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here