सीआईयू/ साइबर पुलिस टिहरी द्वारा ₹4,75,000/-कीमत के 35 गुम मोबाइलों को किया गया बरामद

726
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

₹4,75,000/-कीमत के 35 गुम मोबाइलों को सीआईयू/ साइबर पुलिस टिहरी द्वारा बरामद किया गया, एसएसपी टिहरी द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, ढालवाला ऋषिकेश[/su_highlight]

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा टिहरी पुलिस की प्रत्येक शाखा को किसी भी प्रकार के पीड़ित के प्रति संवेदनशीलता रखते हुये सहायता प्रदान किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देशन के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस की सीआईयू/साईबर शाखा द्वारा जनवरी, 2021 से अब तक खोये हुये मोबाईलों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुये सर्विलांस की सहायता से 35 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।

इस सम्बन्ध में आज दिनांक 25.11.2021 को साईबर शाखा कार्यालय, ढालवाला में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी टिहरी श्रीमती तृप्ति भट्ट, द्वारा उक्त बरामद मोबाइलों की वर्तमान बाजारी कीमत लगभग ₹4,75,000/- होने की जानकारी देते हुए सीआईयू/साईबर शाखा की इस उपलब्धि पर उनकी सराहना करते हुए उन्हें 2500/- रुपये के नगद पुरुस्कार देने की धोषणा की गयी।

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित मोबाईल स्वामियों को उनके मोबाईल प्रदान किये गये, जिनके द्वारा टिहरी पुलिस की हृदय से प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती, लखपत सिंह बुटोला, प्रभारी सीआईयू शाखा, टिहरी गढ़वाल एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

सीआईयू/साईबर पुलिस टीम में उ0नि0 लखपत सिंह बुटोला (प्रभारी), उ0नि0 विक्रम सिंह, हे0कानि0 योगेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षी उबैद, कां0 राकेश, कां0 सत्येन्द्र चौधरी, कां0 हिमांशु चौधरी, कां0 विकास सैनी शामिल थे।