टिहरी में आज मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, अब तक स्वस्थ हुए 2958
सरहद का साक्षी, नई टिहरीः टिहरी जनपद में आज 10 नए कोरोना पाजिटिव पाये गये, जबकि अब तक 2947 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आज पाये गये कोरोना पाॅजिटिवों में विकास खण्ड भिलंगना 03, चम्बा से 01, हिंडोलाखाल 02, सर्वाधिक फकोट से 02 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में हिण्डोलाखाल में 01, जौनपुर में 01 तथा कीर्तिनगर में 03 को मिलाकर कुल 05 कन्टेनमेन्ट जोन हैं। कुल होम क्वारंटीन व्यक्तियों की संख्या 105 है। आज 187 व्यक्तियों को आईशोलेशन में…