चंबा में 15 दिवसीय ट्रेड फेयर शुरू
चंबा, कवि: सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: ग्रीष्मकालीन ट्रेड फेयर (पन्द्रह दिवसीय मेले) का आज उद्घाटन किया गया। 25 जून तक चलने वाले इस मेले में बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जमकर खरीदारी का भी मौका मिलेगा। श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित यह मेला जून माह में कई वर्षों से लगता है। मेले से पूर्व कुछ स्थानीय व्यापारियों के द्वारा विरोध भी होता रहा है। बावजूद मेला उत्साह पूर्वक चलता है। दूर-दराज के गांव से आने वाले लोग अपने घरेलू आवश्यकताओं की चीजों को जमकर खरीदारी करते हैं।
ग्रीष्मकालीन ट्रेड फेयर मुख्य अतिथि माननीय विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष सुमन रमोला तथा कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर रावत के कर कमलों से आरंभ हुआ।
मेले के आयोजक रमेश सज्वाण,मनोज भंडारी ‘सज्वाण एम्यूजमेंट एंड इंटरटेनमेंट’ हैं। मेले के लिए कालेज प्रांगण उपलब्ध कराने के एवज में विद्यालय को भी आर्थिक लाभ होता है। मेले के कारण चंबा में देर रात तक खूब रौनक रहती है और बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के कारण बच्चे भी खूब चरखी, डायनासोर, खिलौने,जलेबी,पकौड़ी आदि का आनंद लेते हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष,टिहरी उमेश चरण गुसाईं,साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, सुनैना शाह, विक्रम चौहान, नीरज खत्री, सुशील बहुगुणा, वीरेंद्र सेमवाल, चंद्रेश्वर तिवारी, देवेंद्र कुंवर, विक्रम राणा आदि उपस्थित थे।