टिहरी पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किये गए ₹ 1,30,000/-

58
टिहरी पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किये गए ₹ 1,30,000/-
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का जनपदीय पुलिस तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कड़ाई से पालन किया जा रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन के तहत की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 10.02.2022 को कोतवाली मुनिकीरेती पुलिस तथा S.S.T द्वारा संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान भद्रकाली बैरियर पर वैगनआर कार संख्या 17CB-5322 को रोक कर चैक किया गया तो कार में से नगद ₹ 1,30,000/- बरामद हुये।

टिहरी पुलिस व स्टेटिक सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जब्त किये गए ₹ 1,30,000/-

कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी जिला झालावाड़, राजस्थान से उनकी कार से बरामदा नगदी के संबंध में पूछताछ करते हुए उक्त नगदी को परिवहन करने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए परंतु उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा न ही नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर दे पाये। बिना अनुमति, वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में नगदी परिवहन करना आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आने पर पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी कर नगदी को जब्त कर लिया गया। जब्त धनराशि को राजकोष में जमा कराया जा रहा है।

पुलिस टीम में श्री सुखपाल सिंह बिष्ट (प्रभारी SST टीम), S.I विकास शुक्ला (चौकी प्रभारी भद्रकाली, थाना मुनिकीरेती), कां0 पुष्कर सिंह थाना मुनिकीरेती शामिल थे।