100 Village View House में गृह प्रवेश पर किया भण्डारा आयोजित

100 Village View House में गृह प्रवेश किया भण्डारा आयोजित
play icon Listen to this article

100 Village View House में गृह प्रवेश

100 Village View House में श्री महादेव ग्राम छाती में अध्यापक राम सिंह कुट्ठी नेगी ने भण्डारा आयोजित कर गृह प्रवेश पर किया। अध्यापक श्री राम सिंह कुट्ठी नेगी ने श्री महादेव ग्राम छाती एवं कोठी तल्ली के मध्य ऐसे टापू पर अपने निवास स्थान हेतु भवन का निर्माण किया है। जहां से करीबन दर्जनों पट्टी क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों के साथ टिहरी बांध की झील, माता चन्द्रवदनी, खैट नागराजा, जाखणीधार, अंजनीसैण, प्रतापनगर, हिण्डोलाखाल आदि-आदि क्षेत्र दृष्टिगोचर होते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की बोर्ड एवं जिला पंचायत विकास योजना बैठक  जिला पंचायत सभागार में आयोजित

100 Village View House इस साधारण स्थल पर श्री कुठ्ठी नेगी ने आंगन की चार दीवारी पर भिन्न भिन्न प्रजाति के विभिन्न प्रकार के वृक्षों को रोपित कर आकर्षक स्वरुप दिया है। श्री कुठ्ठी नेगी द्वारा इस परिसर का नाम 100 Village View House (100 विलेज व्यू हाऊस) दिया गया है। भण्डारे में सरोला रसोइया द्वारा परम्परागत रीति से भोजन ग्रहण करवाया गया।