विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: टिहरी की 06 सीटों में से पांच प्रत्याशियों की नाम वापसी, 38 मैदान में 

36
डेंगू रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अधिकारी: जिलाधिकारी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनाार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में आज रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु नामित प्रत्याशियांे के नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

गौरतलब हो कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद की सभी 06 विधानसभाओं हेतु कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया था। जॉच परीक्षण के उपरान्त विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के प्रत्याशी सौरभ का नामांकन पत्र निरस्त किया गया। आज सोमवार को नाम वापसी के उपरान्त 43 प्रत्याशियों में से 05 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिये गये है, जिनमें विधानसभा देवप्रयाग सेे निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती देवी, टिहरी से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी युद्ववीर सिंह नेगी, प्रतापनगर से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी संगीता देवी, घनसाली से निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल खण्डेवाल व आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी ओम प्रकाश शामिल है। जबकि विधानसभा नरेन्द्रनगर व धनोल्टी से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया। जनपद में नाम वापसी के बाद कुल 38 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव लडा जायेगा।

समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों का करें स्थलीय निरीक्षण: DM

दूसरी तरफ विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी गढ़वाल ने जनपद के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जनपद के सभी विधान सभाओं में 14 फरवरी, 2022 को मतदान किया जाना है। मतदान के सफल संचालन हेतु उन्होंने जनपद के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि दिनांक 08 फरवरी से 11 फरवरी, 2022 के मध्य अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक दशा में 11 फरवरी, 2022 को सांय 05 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।