11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 02 मामलों में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध अंग्रेजी शराब
play icon Listen to this article

विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के चलते जनपद में चल रही गहन चेकिंग के दौरान टिहरी पुलिस द्वारा 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अलग-अलग मामलों में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा

गत 08 फरवरी की रात्रि पुलिस चौकी कुमाल्ड़ा (थाना चंबा) तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, टिहरी गढ़वाल द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त कुंदन सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह (69 वर्ष) निवासी ग्राम मरोड़ा, पट्टी सकलाना थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल को लगभग 09 पेटी (105 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की सहित तथा थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा अभियुक्त भारतीदास पुत्र कलमदास निवासी ग्राम त्याड़ गांव, पट्टी चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल से 02 पेटी (29 बोतल) अंग्रेजी शराब सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की की बरामदगी करते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।

🚀 यह भी पढ़ें :  आखिर किस बड़े भाजपा नेता की शह पर हो रहा है दलित परिवार का उत्पीड़न
🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित तहसील कंडीसौड़ का एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस टीम (थाना चंबा व एस0ओ0जी)
1:-S.I विनोद कुमार
2:-HCP योगेंद्र सिंह (SOG)
3:-कां0 राकेश (SOG)
4:-कां0 कुलदीप बगासी

पुलिस टीम थाना हिंडोलाखाल
1:-S.I हरकेश आर्य
2:-कां0 सुबोध कोठारी
3:-कां0 कैलाश सिंह