श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का जिलाधिकारी  डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी ने सयुंक्त रूप से किया शुभारम्भ 

250
श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में विभिन्न विभागांे द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गणेश वन्दना, कोटेश्वर जागर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में विभिन्न विभागांे द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गणेश वन्दना, कोटेश्वर जागर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ

डॉ. सौरभ गहरवार ने न्याय पंचायत मणगांव में कृषि विभाग के औरगेनिक आउटलेट का किया उद्घाटन

मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से दी गई जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी द्वारा सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गणेश वन्दना, कोटेश्वर जागर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का जिलाधिकारी  डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी ने सयुंक्त रूप से किया शुभारम्भ 
श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला 2023 का जिलाधिकारी  डॉ. सौरभ गहरवार एवं मेलाध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी ने सयुंक्त रूप से किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को मेले की बधाई देते हुए सभी के सुख समृद्धि की मंगल कामना की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 90 के दशक से संचालित यह मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोये रखने के साथ ही आज पर्यटन एवं विकास का रूप भी ले चुका है। उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों से कहा कि मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सब्सिडी पर उपकरण एवं बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख द्वारा उठाई गई मांगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

इससे पूर्व मेलाध्यक्ष/प्रमुख विकासखण्ड नरेंद्रनगर राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि मेले धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक एकताा के ध्वजवाहक होते हैं। इसके साथ ही अपनी संस्कृति एवं धार्मिक धरोहर के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन एवं विकास मेला धार्मिक एवं सांस्कृतिक मनोरंजन के साथ ही अब पर्यटन और विकास का रूप धारण कर वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर उनके द्वारा मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी से चाका क्षेत्र में महिला चिकित्सालय को पूर्ण रूप से खुलवाने में सहयोग प्रदान करने तथा पाण्डाल की सुरक्षा चाहरदीवारी एवं फर्श बनाने की अपेक्षा की गई।

इस मौके पर क्षे.पं.सदस्य ज्योति उनियाल, मेला संयोजक गिरीश बन्ठवाण, अध्यक्ष प्रधान संगठन धन सिंह सजवाण, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, विनोद सती, अन्य जनप्रतिनिधि रोशन सती, जोत सिंह असवाल, राजेश गैरोला, मकान सिंह, गिरीश बड़थ्वाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

डॉ. सौरभ गहरवार ने न्याय पंचायत मणगांव में कृषि विभाग के औरगेनिक आउटलेट का किया उद्घाटन

तत्पश्चात् जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा न्याय पंचायत मणगांव में कृषि विभाग के औरगेनिक आउटलेट का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत उत्पादित सामाग्री के पैकेजिंग, विक्रय हेतु कलस्टर के माध्यम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से इन सामाग्री का विक्रय और प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

डॉ. सौरभ गहरवार ने न्याय पंचायत मणगांव में कृषि विभाग के औरगेनिक आउटलेट का किया उद्घाटन
डॉ. सौरभ गहरवार ने न्याय पंचायत मणगांव में कृषि विभाग के औरगेनिक आउटलेट का किया उद्घाटन

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एंव ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी द्वारा आज कोटेश्वर पर्यटन मेले के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा संचालित परम्परागत कृषि विकास योजना /नमामि गंगे योजनान्तर्गत स्थानीय कृषको द्वारा उगायी जा रही जैविक/परम्परागत फसलों की बिक्री हेतु प्रगति क्लस्टर स्वंय सहायता समूह न्याय पंचायत मणगांव स्थान चाका में 3-के जैविक आउटलेट का उदघाटन किया गया। न्याय पंचायत मणगांव एंव स्नाकोट के ग्रामों में स्थानीय कृषको की आजीविका बढ़ाने हेतु आजीविका सर्वधन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढवाल श्रीमती अभिलाषा भटट द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कृषकों की अतिरिक्त आजीविका का सृजन करने एंव पर्वतीय कृषकों द्वारा उगायी जा रही जैविक/परम्परागत फसलों के उत्पादों का मूल्य संर्वधन एंव उचित दाम प्राप्त करने एंव विपणन सुविधा को सुदृढ़ करने हेतु कलस्टर के आधार पर कृषि विभाग द्वारा संचालित परम्परागत कृषि विकास योजना/नमामि गंगे योजनान्तर्गत जैविक आउटलेटों का निर्माण एंव किराये पर लिये जाने का काम चल रहा है। विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के 25 ग्रामों में कृषि विभाग एवं अजीम प्रेम फॉउण्डेशन द्वारा कर्न्टजेन्स के माध्यम कृषको की आय बढानें हेतु आजीविका संर्वधन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा।

उद्घाटन के समय समूह की अध्यक्ष/सचिव रजनी देवी ग्राम कण्डारी गांव एंव समूह के अन्य सदस्य तथा मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढवाल उपस्थित थे।

Comment