श्री महादेव ग्राम छाती में 15 जनवरी से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

535
श्री महादेव ग्राम छाती में 15 जनवरी से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
श्री महादेव ग्राम छाती में 15 जनवरी से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्री महादेव ग्राम छाती में 15 जनवरी से शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023

श्री महादेव ग्राम छाती में 15 जनवरी से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 के लिए आयोजक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार 25 हजार तथा ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा ट्राफी एवं मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज भी रखा गया है।

नियम व शर्तें इस प्रकार रखी गई हैं-

1. प्रत्येक टीम अपना किट बैग साथ में लायेगी।
2. अम्पायर व आयोजक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
3. अभद्रता करने पर आयोजक मण्डल को पूर्ण अधिकार होगा कि वह खिलाड़ी व टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
4. प्रत्येक मैच कोस्को की बॉल ;डे.नाइटद्ध से होगा व प्रत्येक टीम द्वारा बॉल समिति से ही खरीदी जाएगी।
5. प्रत्येक टीम के कप्तान द्वारा 15 सदस्यों की नामावली पहले कमेटी को दी जाएगी, तथा उसके बाद किसी भी अन्य खिलाड़ी को नहीं खिलाया जाएगा।
6. सेमीफाइनल व फाइनल में गेंद समिति द्वारा दी जाएगी।
7. चोट इत्यादि लगने पर आयोजक समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
8. कैंटीन की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
9. प्रत्येक लीग मैच 10-10 ओवर का होगा, सेमीफाइनल 12-12 ओवर का होगा व फाइनल मैच 15 ओवर का होगा।
10. एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेलेगा।
11. अधिक टीम होने पर प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार बढ़ा दिया जायेगा।

इच्छुक टीमें इन्ट्री फीस गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम से- मोबा0 नं.- 8527050106 तथा नगद- अनुराग कम्प्यूटर्स, मेन मार्केट नकोट, टि.ग. 7455813001 में जमा करवा सकती हैं।

समिति के लिए अध्यक्ष विकास चौहान टाईगर, सचिव अनिल कुठ्ठी, कोषाध्यक्ष चमन चौहान के अलावा जयवीर चौहान, गोपाल रावत, कुलदीप धनोला, धर्मेन्द्र रावत, अनूप रावत, राहुल कुट्ठी, प्रवीन रावत, मनजीत चौहान, मनवीर सुरेन्द्र पंवार, निखिल पंवार, अमन रावत, शुभम रावत, पंकज कुट्ठी, पियुष, आदित्य, अखिलेश, मोहित, आर्यन, कुलदीप धनोला सदस्य बनाया गया है।

Comment