शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन हंटर क्लब नकोट ने लहराया परचम

325
मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम छाती में आयोजित शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मैच हंटर क्लब नकोट व महादेव 11 स्टार छाती के बीच हुआ
मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम छाती में आयोजित शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मैच हंटर क्लब नकोट व महादेव 11 स्टार छाती के बीच हुआ
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

अमन रावत रहे मैन ऑफ द मैच, 31 रन की पारी के साथ 2 विकेट भी लिए

शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन हंटर क्लब नकोट ने अपना परचम लहराया। मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम छाती में आयोजित शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मैच हंटर क्लब नकोट व महादेव 11 स्टार छाती के बीच हुआ, जिसमें हंटर क्लब नकोट ने जीत हासिल की। जिसमें हंटर क्लब नकोट ने 51 रन से जीत हासिल की। हंटर क्लब नकोट ने कुल 125 रन प्राप्त किए। इस मैच के मैन ऑफ दी मैच अमन रावत रह,े जिन्होंने 31 रन की पारी $ 2 विकेट अपने नाम किए।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान कुन्दन सिंह रावत, प्रधान छाती विनोद कुमार, फायर ब्रिगेड से सेवा निवृत दरोगा, सौकार सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, भरपूर सिंह चौहान, श्याम सिंह कुट्ठी, समिति के लिए अध्यक्ष विकास चौहान टाईगर, सचिव अनिल कुठ्ठी, कोषाध्यक्ष चमन चौहान, एडवोकेट गोपाल रावत, कुलदीप धनोला, धर्मेन्द्र रावत, अनूप रावत, राहुल कुट्ठी, प्रवीन रावत, मनजीत चौहान, मनवीर सुरेन्द्र पंवार, निखिल पंवार, अमन रावत, शुभम रावत, पंकज कुट्ठी, पीयूष, आदित्य, अखिलेश, मोहित, आर्यन, कुलदीप धनोला आदि समिति सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन मण्डल को ग्रामवासियों का व्यापक सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Comment