विभिन्न विषयों की मान्यता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में करवाया गया पैनल निरीक्षण

223
विभिन्न विषयों की मान्यता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में करवाया गया पैनल निरीक्षण
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विभिन्न विषयों की मान्यता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में पैनल निरीक्षण

विभिन्न विषयों की मान्यता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में पैनल निरीक्षण करवाया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में संचालित होने वाले हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र और सैन्य विज्ञान विषयों की मान्यता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा आज पैनल निरीक्षण करवाया गया।

उक्त पैनल निरीक्षण में राजकीय महाविद्यालय, चौबट्टाखाल के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी समन्वयक के रूप में, और राजकीय महाविद्यालय, नैनीडांडा के प्राचार्य प्रोफेसर बी.पी. उनियाल, हिंदी विषय में डॉ. दीप चंद्र पांडे, अंग्रेजी में डॉ. अंजना शर्मा, समाजशास्त्र में डॉ. पवन कुमार, इतिहास में डॉ. नवरतन सिंह, संस्कृत में डॉ. एम.एन. नौडियाल, राजनीति विज्ञान में श्री विकास प्रताप सिंह और पीडब्ल्यूडी मजरा महादेव क्षेत्र के अधिशासी अभियंता के प्रतिनिधि के तौर पर श्री जगमोहन सिंह सम्मिलित हुए।

पैनल के सदस्यों ने महाविद्यालय के भवन, पुस्तकालय, कार्यालय, प्रयोगशाला आदि कक्षों का निरीक्षण किया और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के.सी. दुदपुड़ी, दूरी पैनल निरीक्षण के समन्वयक प्रोफेसर राकेश जोशी श्री सुरेश चंद्र श्री आदित्य शर्मा डॉ दीपक कुमार डॉ चंद्र बल्लभ नैनवाल आदि प्राध्यापक उपस्थित थे साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी उदयराम विक्रम सिंह मनोज रावत वीरेंद्र रावत वीरेंद्र सिंह मनोज रावत और सुनील सिंह उपस्थित रहे और धर्म सिंह उपस्थित रहे।

Comment