विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कारों व संस्कृति के परिचायक हैं: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

214
सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर गजा
सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर गजा
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विद्या भारती के विद्यालय जहां एक ओर शिक्षा के लिए अग्रणी भूमिका में हैं वहीं शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृति,व संस्कारों की शिक्षा देते हैं: कैबिनेट मंत्री सुबोध 

विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कारों व संस्कृति के परिचायक हैं, यह बात कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर गजा के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।

सरहद का साक्षी, डी.पी.उनियाल @गजा 

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर /विद्या मंदिर गजा के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय जहां एक ओर शिक्षा के लिए अग्रणी भूमिका में हैं वहीं शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृति,व संस्कारों की शिक्षा देते हैं।

वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि विद्याभारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन, अनिल कुमार घिल्डियाल महा प्रबंधक कोटेश्वर परियोजना, विभाग प्रचारक टिहरी पारस, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सरस्वती वन्दना,के साथ ही गढ़वाली गीत “स्याली रामदेई, हिट बल्द सरा सरी रे बौडीगी फागुण” छम छम नाचण लैगी शिव कैलाश, जौनसारी गीत, भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिनको जनता ने खूब सराहा और बच्चों का उत्साह वर्धन तालियों के साथ किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा के व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह खाती के द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ ही विद्यालय की प्रगति से अवगत कराया।

राजेन्द्र सिंह खाती व्यवस्थापक के अनुरोध पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 5 लाख रुपए विद्यालय को विधायक निधि से देने की घोषणा की, कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मनीष रावत ने किया।

वार्षिकोत्सव समारोह में नकोट, पोखरी, चाका के भैया बहिनों व प्रधानाचार्यों ने भी भाग लिया, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी भैया बहिनों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने की।

इस अवसर पर मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने सभी उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया, कार्यक्रम में तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी, खाद्यान्न निरीक्षक श्रीमती रितु खंडूरी मैठाणी, गजेन्द्र सिंह खाती, सुन्दर रुडोला, रतन सिंह रावत, ओमप्रकाश रुडोला, धन सिंह सजवाण, पुरुषोत्तम विजल्वाण, मंगल सिंह नेगी, ज्योति पंत, मकान सिंह चौहान, सुनील चौहान, प्रवीन कुमार जेठूडी, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल, प्रमुख चम्बा श्रीमति शिवानी विष्ट, रमेशचंद्र नौटियाल, रमेश नयाल, श्रीमति मीनाक्षी उनियाल, भारती सजवाण, प्रियंका चौहान, कु. रमा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से आगुंतकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

Comment