वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

328
वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में किया गया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में वार्षिक क्रीडा समारोह के अंतर्गत सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के अंतर का किया। प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसके साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ-साथ अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के क्रम में महाविद्यालय की कबड्डी टीम जो गुरुकुल नारसन हरिद्वार में उपविजेता रही थी, को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किए गए।

महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों में स्वस्थ स्पर्धा का होना आवश्यक है। जीत एवं हार से महत्वपूर्ण है खेलों में स्वच्छ मन से प्रतिभाग किया जाय क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर नवीन खंडूरी ने मंच का संचालन किया।

इस अवसर पर क्रीडा समिति के डॉ. आबिदा, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. प्रमोद रावत, डॉ. मदन सिंह नेगी, श्री दीपक सिंह रावत, श्री ताहिर अहमद एवं श्री विपिन कुमार के साथ पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी एवं अंतर कक्षीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Comment