राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का महाविद्यालय पोखरी टिहरी में समापन

117
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का महाविद्यालय पोखरी टिहरी में समापन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर महाविद्यालय पोखरी

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का महाविद्यालय पोखरी टिहरी में समापन हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि बाला वर्मा की उपस्थिती में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।

Narendra Bijalwan@Pokhari Qweeli 

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि वन विभाग के अधिकारी सुनील सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि लाखीराम बिजल्वाण, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य दलीप सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी.आर. बैरवान रहें।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे के नेतृत्व में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने इस शिविर की सफलता का सारा श्रेय अपने स्वयंसेवियों को दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. स्वयंसेवियों द्वारा अतिथियों के समक्ष ईश वंदना और लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद कैम्प कमांडर सिमरन द्वारा सभागार में सात दिवसीय शिविर में हुई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी गई।

स्वयंसेवी लता और मनीषा द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सरस्वती विद्यामंदिर की छात्राओं द्वारा भी अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

स्वयंसेवी किरणदीप, मनीष, नरेंद्र, प्रदीप द्वारा नशा मुक्ति विषयक एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद अतिथियों द्वारा स्वयं सेवियों के उत्साहवर्धन हेतु सभी को पुरस्कृत किया गया और स्वयंसेवी अंजलि, सिमरन और अक्षा को इस सात दिवसीय शिविर का Best Volunteer घोषित कर अलग से पुरस्कृत किया गया।

इसके बाद कु. अमिता द्वारा शिविर में हुई G-20 और नशा मुक्ति विषयक आयोजित चार्ट प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जिनमें अंजलि, अक्षा, सिमरन, काजल, मनीषा, कोमल, इत्यादि स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों को शिविर समापन की बधाई प्रेषित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का अंत स्वयंसेवियों अंजलि, प्रियंका, काजल, रीतिका द्वारा एक रंगारंग प्रस्तुति गढ़वाली नृत्य द्वारा हुआ।

इस अवसर महाविद्यालय के डॉ० सरिता देवी, डॉ0 वंदना सेमवाल, डॉ मुकेश सेमवाल, डॉ0 विवेकानन्द भट्ट, अंकित सैनी, नरेन्द्र बिजल्वाण, दीवान सिंह, नरेश, सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापक शैलेश मुयाल, प्रीति, अंजलि तथा शिविर के समस्त स्वयंसेवी प्रदीप, किरणदीप, नरेंद्र, मनीष, सिमरन, प्राची, लता, प्रियांशी, मोनिका, काजल, अंजलि बिजल्वाण, अक्षा, कोमल, मोनिका, अंजलि, अंशिका, मोनिका, आरती, काजल, रीतिका, प्रियंका, ऋतु, प्रियंका, पूजा, अनिशा, मनीषा, अनिशा आदी उपस्थित रहें।

Comment