राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत महाविद्यालय, मजरा महादेव में कार्यशाला का आयोजन

332
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत महाविद्यालय, मजरा महादेव में कार्यशाला का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना कार्यशाला

कौशल विकास से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी

राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम, (एनएपीएस) के तहत राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाबौ, पौड़ी (गढ़वाल) के कार्यदेशक अमर सिंह रावत और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पैठाणी समायोजित श्रीनगर के अनुदेशक विक्रम सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को कौशल विकास से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई जिससे कि वे तकनीकी रूप से सुदृढ़ हों। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण संवर्धन योजना के संबंध में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुदपुड़ी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए वर्तमान दौर में कौशल विकास संवर्धन प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अत्यावश्यक है, जिसके माध्यम से वे अपने भविष्य का निर्माण करने के साथ-साथ राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी और राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. राकेश जोशी, सुरेश चंद्रा, आदित्य शर्मा, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. चंद्र बल्लभ नैनवाल और महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, मनोज सिंह रावत और गुलाब सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Comment