राजकीय महाविद्यालय पाबौ में उद्यमिता विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली मेले का आयोजन

122
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में उद्यमिता विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली मेले का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में उद्यमिता विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली मेले का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न हथकरघा वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए और इन वस्तुओं का विक्रय किया गया| इसमें घर की साज-सज्जा के लिए फूल तथा पत्तियों से बनाई गई तोरण, गांव में उगाई गई सब्जी तथा फल, दालें, बीज, साज-सज्जा के लिए मोमबत्ती, दिये, तोरण इत्यादि वस्तुएं प्रदर्शित की गई। इस दीपावली मेले का आयोजन छात्र-छात्राओं में उद्यमशीलता को विकसित करने हेतु किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में उद्यमिता विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली मेले का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पाबौ में उद्यमिता विकास प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली मेले का आयोजन

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.तनुजा रावत द्वारा इस मेले के आयोजन हेतु कार्यक्रम की महाविद्यालय स्तर पर संयोजिका डॉ.सुनीता चौहान का आभार प्रकट करते हुए बताया गया की भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत छात्र छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है और इस तरह के आयोजन भविष्य के लिए छात्र छात्राओं को उद्यम शील बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.मुकेश शाह, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ.जे.पी.पवार, डॉ.कैलाश चंद्र भट्ट तथा सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Comment