राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित अंडर-17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

171
राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित अंडर-17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में अंडर-17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता

राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित अंडर-17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया है।

जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में आज जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिलगना एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार के समन्वय से राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में दो दिवसीय अंडर 17 अनुसूचित जाति के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया।

मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार पूजा उनियाल के द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार एवं नागेंद्र जनता इंटर कॉलेज थौलधार के मध्य खेला गया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज घुमटीधार विजेता रही।

प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। प्रथम सेमीफाइनल घूमेटीधार एवं कोटविशन के मध्य खेला गया, जिसमें घुमेटीधार ने कोटविशन को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल नागेंद्र जनता इंटर कॉलेज थोलधार एवं नगर पंचायत घनसाली के मध्य खेला गया, जिसमें नागेंद्र जनता इंटर कॉलेज थौलधार द्वारा नगर पंचायत घनसाली को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से जहां एक तरफ खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफार्म प्राप्त होता है, जिससे उनमें खेल भावना का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद गैरोला जी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक उपेंद्र मैथानी, जसपाल सिंह, दिनेश कोहली, कादंबरी बिष्ट एवं जयवीर रौथान, दीपक कपूर, राजेश कंडवाल, मदन मोहन बसलीपाल, आजाद रमोला, हेमलता चौहान, अनीता नाथ, नरेंद्र सिंह बिष्ट, संजय गोसाई आदि लोग उपस्थित रहे।

Comment