महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी में G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत Anti-corruption विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

109
महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी में G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत Anti-corruption विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी में G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत Anti-corruption विषय पर संगोष्ठी

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत, भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत Anti-corruption विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl संगोष्ठी का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती द्वारा किया गयाl कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भारती अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गयाl

महाविद्यालय के अधिकतर छात्र-छात्राओं द्वारा Anti-corruption पर अपने विचार व्यक्त किए गए, जिसमें कुमारी अंजली b.a. तृतीय वर्ष कुमारी वंदना रावत b.a. तृतीय वर्ष तथा विजय बीए द्वितीय वर्ष ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गयाl साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा Anti-corruption पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गएl

इस उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनूप सिंह,डॉ विपिन पंवार, डॉ० महेश चंद्र आर्य, श्री प्रशांत, श्रीमती मीना, श्रीमती लक्ष्मी जोशी, सुश्री मीरा, डॉ० सुनील सिंह, डॉ० मनोज किशोर नौटियाल, डॉ० विपिन तिवारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comment