महाविद्यालय पोखरी क्वीली में उत्तराखंड आन्दोलन की शहीद बेलमती चौहान को दी श्रद्धांजलि

168
महाविद्यालय पोखरी क्वीली में उत्तराखंड आन्दोलन की शहीद बेलमती चौहान को दी श्रद्धांजलि
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मसूरी में उत्तराखंड आन्दोलन में 2 सितंबर 1994 को अपने प्राणाहुति देने वाली वीरांगना शहीद बेलमती चौहान धर्मपत्नी श्री धर्मसिंह चौहान ग्राम खलूण पट्टी धारअकरिया के शहीद दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने शहीद बेलमती चौहान के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सरहद का साक्षी, नरेन्द्र बिजल्वाण @पोखरी क्वीली

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने मसूरी गोलीकाण्ड की 28 वी बरसी पर उत्तराखंड राज्य के लिये अपनी शहादत देने वाले महान क्रांतिकारियों को नमन एंव विनम्र श्रद्धांजलि देते हुये शहीद बेलमती चौहान के जीवन से जुड़ी बातों को साझा किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती सरिता, डॉ.सुमिता पंवार, डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ.मुकेश सेमवाल, डॉ. विवेकानंद भट्ट, श्रीमती रेखा नेंगी, आंकित कुमार, अमिता, श्रीमती सुनीता असवाल,दीवान सिह, मूर्ति लाल आदि उपस्थित रहे।

Comment