बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में 10 दिवसीय एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर संपन्न

211
बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में 10 दिवसीय एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर संपन्न
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में 10 दिवसीय एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर संपन्न

एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

शिविर में कुल 27 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग

बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्राट क्रिकेट एकेडमी नई टिहरी एवं जिला फुटबॉल संघ टिहरी गढ़वाल के समन्वय से 10 दिवसीय एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव पोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के मार्गदर्शन में खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्राट क्रिकेट एकेडमी नई टिहरी एवं जिला फुटबॉल संघ टिहरी गढ़वाल के समन्वय से 10 दिवसीय एथलेटिक्स खेल में अनुसूचित जाति के बालकों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में किया गया।

शिविर में कुल 27 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों को प्रशिक्षक अशद आलम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को एंडोरेंस, स्पीड, स्ट्रैंथ फ्लैक्सिबिलिटी, एजीलिटी आदि मोटर एबिलिटी के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की एक्साइज कराई गई।

शिविर का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नागरिक मंच टिहरी गढ़वाल सुन्दरलाल उनियाल, अति विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भारत स्वाभिमान टिहरी गढ़वाल मल सिंह मेहर एवं विशिष्ट अतिथि सचिव जिला फुटबॉल संघ टिहरी गढ़वाल देवेंद्र राणा द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के विशेष प्रशिक्षण शिविरों से खिलाड़ियों की ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग करने के साथ-साथ समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को निखार कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों को अर्जित करना है।

इस अवसर पर सुशील भट्ट, रोशन लाल आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Comment