प्रवेशोत्सव पर किया गया नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दन

402
प्रवेशोत्सव पर किया गया नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रवेशोत्सव पर किया गया नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दन

जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया

आदर्श विद्यालय ढालवाला में बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव 

जनपद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया, इस मौके पर नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दन किया गया। मखलोगी प्रखण्ड के राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नकोट में भी समारोह के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया।
इस मौके पर नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों ने माल्यापर्ण कर अभिनन्दन किया।

प्रवेशोत्सव पर किया गया नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दननकोट इण्टर कालेज में इस मौके पर छात्राभिभावक दयाल सिंह, बसंती देवी, ऊषा देवी, नरेन्द्र सिंह धनोला, शिक्षक प्रमोद डोभाल, उत्तम सिंह नेगी, सुशील चौहान, हर्षपति आर्य, चिति बहुगुणा, शांति रावत, आशय कुमार, नरेश उनियाल, सुरेन्द्र शाह, विरल प्रताप, सुभाष सजवाण, राहुल कुठ्ठी आदि मौजूद रहे।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में मनाया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

प्रवेशोत्सव पर किया गया नवीन प्रवेशित छात्रों का अभिनन्दनपेंदार्स:  दूसरी ओर राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन सिंह सजवाण अध्यक्ष प्रधान संगठन नरेंद्रनगर द्वारा विशेष भोज का आयोजन किया गया।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स (सैण) में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रधान संगठन अध्यक्ष नरेंद्रनगर धन सिंह सजवाण की अध्यक्षता में मनाया गया तथा उनके द्वारा बच्चो को विभिन्न प्रकार के भोज परोसकर विशेष भोज का भी आयोजन किया गया।

एक अप्रैल से आज तक विद्यालय में 11 नए बच्चों ने प्रवेश ले लिया है। श्री धन सिंह सजवाण जी द्वारा गतवर्षों से निरंतर विभिन्न विद्यालयों के लिए इस प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने आगे भी विद्यालय और छात्रहित में कार्य करने का भरोसा दिया है।

कार्यक्रम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राधाकृष्ण बिजल्वाण, स.अ. हरिकृष्ण व स.अ. श्रीमती मधु पंवार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के स..अ श्री जगत असवाल ने कहा कि इन बच्चों के पीछे ही हमारे परिवार का पालन पोषण हो रहा है, हम इन बच्चों को अपने बच्चों जैसा प्यार,शिक्षा तथा जो भी उनके जीवनोपयोगी हो देने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

ढालवाला: राजकीय आदर्श विद्यालय ढालवाला में प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्रनगर श्री ओमप्रकाश वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

आदर्श विद्यालय ढालवाला में बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खास बात यह रही कि संचालन का जिम्मा भी बच्चों ने ही लिया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झिल्डियाल के द्वारा बताया गया कि इस नवीन सत्र में अभी तक 40 बच्चों ने नवीन प्रवेश लिया जिनमें से 25 बच्चे सिर्फ़ कक्षा एक में प्रवेशित है।

इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षिका श्रीमती- चंदा उनियाल के द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्राओं को पांच पांच सौ रुपए पुरुस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीआरसी मनमोहन रांगड़, सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश व्यास, आचार्य- सन्तोष व्यास, पूर्व बी.आर.सी. जबर सिंह पंवार, शूरवीर सिंह चौहान, ग्रीश तिवारी, निर्मला उनियाल, विनोद सकलानी, अंतरराष्ट्रीय पैराबैटमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, नूपुर गोयल, शिक्षिका अनुपमा बडोला, सरिता भंडारी, प्रवीण कुमार, मंजू रानी, विनोद नौटियाल, एसएमसी अध्यक्ष यशोदा उनियाल, उपाध्यक्ष नीता बगियाल एवं बहुत से अभिभावकगण सम्मिलित रहे।

Comment