पुंछ सेक्टर में शहीद हुए विक्रम सिंह नेगी की पत्नी ने किया ध्वजारोहण, ग्रामवासियों ने शहीद के परिवार को किया सम्मानित

314
पुंछ सेक्टर में शहीद हुए विक्रम सिंह नेगी की पत्नी ने किया ध्वजारोहण, ग्रामवासियों ने शहीद के परिवार को किया सम्मानित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विकासखंड चम्बा की ग्राम पंचायत खडवालगांव ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पुंछ सेक्टर में शहीद हुए बिमाणगांव के शहीद के परिवार को सम्मान राजीव पंचायत भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया तथा उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती देवी व उनके बेटे प्रियांक तथा पिता साहब सिंह को सम्मान देते हुए पत्नी से ध्वजारोहण करवाया।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा 

यह पहल ग्राम पंचायत खडवाल गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने की, उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को सम्मान दे कर ही आजादी का जश्न मनाया जा सकता है।

इस मौके पर सभी लोगों की आंखें नम हो गई। स्मरण रहे कि शहीद विक्रम सिंह नेगी का बेटा प्रियांक अभी छोटा है घर में पत्नी पार्वती देवी के अलावा शहीद सैनिक के वृद्ध माता-पिता हैं इस अवसर पर रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी, रिटायर सूबेदार नैन सिंह, कुन्दन सिंह, मकान सिंह, मुकेश सिंह, त्रिलोक सिंह, गम्भीर सिंह, भरत सिंह, श्रीमति ज्योति देवी, श्रीमति अनिता देवी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। विक्रम सिंह नेगी गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए हैं, उनका पार्थिव शरीर जिस दिन घर लाया गया था हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Comment