नेहरू युवा केन्द्र तथा नमामि गंगे टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला

108
नेहरू युवा केन्द्र तथा नमामि गंगे टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नेहरू युवा केन्द्र तथा नमामि गंगे टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भिलंगना ब्लॉक के चमियाला क्षेत्र में स्थित अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर में करवाया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ चमियाला के व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, प्रधानाचार्य, एआरटीओ टिहरी एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह तथा नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में जहां अतिथियों के द्वारा गंगा नदी की भौगोलिक परिस्थितियों एवं गंगा नदी को दूषित करने वाले स्थानीय कारकों एवं उनके निवारण के ऊपर चर्चा की गई वही जिला परियोजना अधिकारी तथा जिला युवा अधिकारी द्वारा नमामि गंगे परियोजना की विभिन्न योजनाओं एवं उद्देश्य तथा उद्देश्य लक्ष्य प्राप्ति के लिए किये जा रहे कार्यों और दो दिवसीय कार्यशाला की भूमिका के बारे मे बताया गया। एआरटीओ के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमावली के विषय मे प्रशिक्षार्थी को अवगत कराया।

प्रशिक्षार्थी के मध्य गंगा स्वच्छता एवं नमामि गंगे विषयक भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसके द्वारा युवाओं को गंगा नदी के प्रति जागरूक किया गया।

Comment