नेहरू युवा केंद्र और महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

111
नेहरू युवा केंद्र और महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र और महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नेहरू युवा केंद्र और महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला

नेहरू युवा केंद्र और राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के सभागार में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

कार्यशाला के मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज श्री अकरम अली पौड़ी गढ़वाल रहे, जिन्होंने विधिक सेवा में जाने हेतु शैक्षिक योग्यता की जानकारी युवाओं को प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने शैक्षिक और कैरियर संबंधी लक्ष्यों को एकाग्र चित्त होकर प्राप्त करने पर बल दिया गया।

नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के जिला युवा अधिकारी श्री शैलेश भट्ट ने भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों से संबंधी सूचनाएं प्रदान की।

महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका सुनीता चौहान द्वारा भी छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर एवं सतत प्रयास पर बल देने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यशाला के मध्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सफल रहे प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ, राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियों, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ और कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग करने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा और प्राध्यापिका सुनीता चौहान का विशिष्ट धन्यवाद नेहरू युवा केंद्र द्वारा ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री योगंबर पोली द्वारा किया गया।

Comment