नरेंद्रनगर फकोट विकास खण्ड सभागार में एसआईएस (SIS) सेक्युरिटी सर्विसेस के द्वारा सेवायोजन विभाग टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से एक रोजगार शिविर का आयोजन

140
रोजगार शिविर: कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के प्रति किया जागरूक
रोजगार शिविर: कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के प्रति किया जागरूक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नरेंद्रनगर फकोट विकास खण्ड सभागार में एसआईएस (SIS) सेक्युरिटी सर्विसेस के द्वारा सेवायोजन विभाग टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) टिहरी गढ़वाल की पहल पर उक्त शिविर में आये हुए रोजगार इच्छित ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य सेवयोजन अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्री विनायक श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट निदेशक डीआरडीए टिहरी गढ़वाल प्रकाश रावत, खण्ड विकास अधिकारी नरेंद्रनगर जयेंद्र राणा के प्रयासों एवम निर्देशन मे इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर मे एसआईएस सेक्युरिटी प्रालि की तरफ से श्री प्रेम प्रकाश द्वारा युवाओं की शरीरिक एवम मानशिक जाँच के बाद उनका रेजिस्ट्रेशन किया गया।

डीडीयूजीकेवाई की ओर से (डीपीएम टिहरी गढ़वाल) दिग्विजय सिंह सज्वाण एवम 03 प्रशिक्षण केंद्रों से आये कर्मियों ने युवाओं को योजना के अंतर्गत उपलब्ध रोजगार उन्मुक्त कौशल प्रशिक्षण कार्यकलापों की जानकारी दी तथा रजिस्ट्रेशन किया गया।

डीडीयूजीकेवाई के प्रशिक्षण केंद्र एडुज्वाइन ट्रेनिंग फाउंडेशन, चम्बा, डिवाइन इंस्टीट्युट, ऋषिकेश, फोकल स्किल्स, ग़ाज़ियाबाद के द्वारा इस शिविर मे प्रतिभाग किया गया।

Comment