नकोट में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी, रानीचौरी, नकोट एवं कोठी राजस्व क्षेत्र हुए चम्बा थाने के अधीन

810
नकोट में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी, रानीचौरी, नकोट एवं कोठी राजस्व क्षेत्र हुए चम्बा थाने के अधीन
नकोट में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी, रानीचौरी, नकोट एवं कोठी राजस्व क्षेत्र हुए चम्बा थाने के अधीन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

नकोट में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी

चम्बा थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने ली नकोट में व्यापारियों एवं जन प्रतिनिधियों की बैठक

नशा उन्मूलन एवं अपराध नियंत्रण को मांगा जन सहयोग

नकोट कस्बे में अब जल्द ही पुलिस चौकी खुल जाएगी। राजस्व पुलिस क्षेत्र रानीचौरी, कोठी एवं नकोट के सभी गांव अब थाना चम्बा के अधीन होंगे। थानाध्यक्ष चम्बा लखपत सिंह बुटोला ने आज राजस्व पुलिस चौकी नकोट में स्थानीय व्यापारियों एवं जन-प्रतिनिधियों की बैठक में नशा उन्मूलन एवं अपराध नियंत्रण पर व्यापारियों एवं जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

उन्होंने सभी जन-प्रतिनिधियों को अपना पर्सनल व आफिशियल मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि पुलिस संबंधी किसी भी सहयोग के लिए वे किसी भी समय बात कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के प्रति जन-प्रतिनिधि व व्यापारीगण सजग रहकर उसकी जानकारी पुलिस को प्रदान कर सहयोग बनायें। इसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि समय समय पर पुलिस द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जाएगी। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

इस मौके पर इंसपेक्टर जोगेन्द्र यादव, राजस्व उप निरीक्षक एस.एल. सेमवाल, व्यापार सभा अध्यक्ष कुलदीप मखलोगा, प्रधान फैगुल भगवान सिंह धनोला, प्रधान माणदा भगवान सिंह बिष्ट, राजेश बैलवाल, डा. मोहन सिंह धनोला, राजेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र रावत, राजेन्द्र नेगी, संजय चौहान, विरेन्द्र तड़ियाल,  मनोज चमोली, गणेश उनियाल, प्यारे लाल, कमल सिंह चौहान, नरेन्द्र धनोला, परमानन्द बिजल्वाण, अमर देव बडोनी, बनवारी बिजल्वाण, ताजबीर नेगी, जगवीर रावत आदि व्यापारी एवं जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comment