टीजीएमओ द्वारा हरिद्वार बाईपास पर रजाखेत म्यूंडा तक सीधी बस सेवा को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

199
टीजीएमओ द्वारा हरिद्वार बाईपास पर रजाखेत म्यूंडा तक सीधी बस सेवा को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
टीजीएमओ द्वारा हरिद्वार बाईपास पर रजाखेत म्यूंडा तक सीधी बस सेवा को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टीजीएमओ द्वारा हरिद्वार बाईपास पर रजाखेत 

टीजीएमओ द्वारा हरिद्वार बाईपास पर महेंद्रा शोरूम के पास मोथरा वाला चौक रजाखेत म्यूंडा तक सीधी बस सेवा का प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

देवेन्द्र दुमोगा @नई टिहरी 

इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि देहरादून से ऋषिकेश चंबा होते हुए डोबरा छेरबधार धारकोट रजाखेत म्यूंडा बस सेवा की काफी समय से मांग थी जिसके लिए बस मालिक सीता राम पैन्यूली का आभार व्यक्त करते हैं विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पहाड़ के लिक मार्गो को देहरादून सीधी सेवा से जोड़ा गया था जो अब बंद है जिससे जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

यह सेवा प्रति दिन प्रातः आठ बजे देहरादून से म्यूंडा संचालित की जायेगी और प्रतिदिन म्यूंडा से देहरादून को प्रातः आठ बजे चलेगी।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि विधायक विक्रम सिंह नेगी के प्रयासों से ही ये संभव हो पाया है सरकार को बंद पड़ी सेवा को पुनः शुरू कर सीधा देहरा दून से जोड़ा जाए जिससे जनता को लाभ मिल सके ।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी त्रिलोक सिंह सजवान विक्की कठैत प्रेमपाल बिष्ट रोशन नोटियाल जसपाल रोतेला सीता राम पैन्युली करन नेगी कैलाश नेगी आनंद पेटवाल विद्या दत्त पटवाल शैलेंद्र जोशी मज राम पैन्यूली आशीष भद्री अरविंद पंवार पद्म सिंह रोतेला आदि उपस्थित थे।

Comment