गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम शिशु विद्या मंदिर नकोट में हर्षोल्लास के साथ मनाया, मेले में उमड़ी खासी भीड़

430
गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम शिशु विद्या मंदिर नकोट में हर्षोल्लास के साथ मनाया, मेले में उमड़ी खासी भीड़
गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम शिशु विद्या मंदिर नकोट में हर्षोल्लास के साथ मनाया, मेले में उमड़ी खासी भीड़
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम

दर्शकों ने मेले का खूब उठाया लुफ्त 

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नकोट में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामीण कस्बा नकोट में आयोजित मेले में इस बार खासी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने मेले का खूब लुफ्त उठाया।

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी विद्यालय के व्यवस्थापक पुरुषोत्तम दत्त उनियाल, कोषाध्यक्षा श्रीमती आयशा चमोली, पूर्व व्यवस्थापक मोर सिंह धनोला तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप रांगड, कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी उपस्थित रहे। सभी भैया बहनों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य प्रमोद कोटियाल, आचार्य राजेंद्र उनियाल, दीपेंद्र गरियाल, आचार्या श्रीमती ममता देवी, कु. प्रीतिका, कु. प्रियंका, कु. मोनिका उपस्थित रहे।

इससे पूर्व शिशु विद्या मन्दिर के भैया-बहनों ने ग्रामीण कस्बा नकोट में प्रभात फेरी व झांकी निकालकर गणतंत्र दिवसों के कार्यक्रमों की शुरुआत की।

ग्रामीण कस्बा नकोट में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम के मौके पर पूर्व की भांति मेला आयोजित हुआ
ग्रामीण कस्बा नकोट में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम के मौके पर पूर्व की भांति मेला आयोजित हुआ

ग्रामीण कस्बा नकोट में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी कार्यक्रम के मौके पर पूर्व की भांति मेला आयोजित हुआ। मेले में दूर-दराज के व्यापारियों तथा दर्शकों ने भारी संख्या में शिरकत की। कस्बे का मुख्य चौराहा मेलार्थियों से खचाखच भरा रहा। कोरोना काल के बाद पहली बार मेले में खासी भीड़ उमड़ी। मेले में आस-पास एवं दूर दराज से आयी माता-बहनों ने जमकर खरीददारी करके जलेबी पकोड़ियों का रसास्वादन किया।

Comment