गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मखलोगी एवं गजा क्षेत्रान्तर्गत धूमधाम से मनायी गई, नकोट कस्बे में लगा मेला

373
गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मखलोगी एवं गजा क्षेत्रान्तर्गत धूमधाम से मनायी गई, नकोट कस्बे में लगा मेला
गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मखलोगी एवं गजा क्षेत्रान्तर्गत धूमधाम से मनायी गई, नकोट कस्बे में लगा मेला
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मखलोगी एवं गजा क्षेत्रान्तर्गत धूमधाम से मनायी गई गणतंत्र दिवस की 24वीं वर्षगांठ, नकोट कस्बे में लगा मेला

गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ मखलोगी एवं गजा क्षेत्रान्तर्गत के सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में प्रभातफेरी एवं झांकियों की प्रस्तुति के साथ धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा ग्रामीण कस्बा नकोट में प्रभातफेरी के साथ झांकिया प्रस्तुत की गई। नकोट कस्बे में कोरोना काल का सन्नाटा टूटने के बाद मेला आयोजित किया गया।

सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,

सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने प्रभात फेरी के साथ-साथ अनेक प्रकार की झांकियां निकालकर प्रस्तुति दी। विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

33 केवी सब स्टेशन नकोट

33 केवी सब स्टेशन नकोट में लाईनमैन मनमोहन डबराल ने ध्वजारोहण किया, इस मौके पर जगवीर कण्डारी, अमर सिंह पंवार, राजेश चमोली, गौतम चमोली, विजय उनियाल आदि मौजूद रहे। जिला सहकारी बैंक नकोट एवं भारतीय स्टेट बैंक नकोट में भी इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।

33 केवी सब स्टेशन नकोट में लाईनमैन मनमोहन डबराल ने ध्वजारोहण किया
33 केवी सब स्टेशन नकोट में लाईनमैन मनमोहन डबराल ने ध्वजारोहण किया

इण्टर कालेज नकोट के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने बाजार में जय धोष के साथ निकाली प्रभातफेरी

राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नकोट के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने बाजार में जय धोष के साथ प्रभातफेरी निकाली। विद्यालय में सरस्वती पूजन के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नकोट के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने बाजार में जय धोष के साथ प्रभातफेरी निकाली
राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नकोट के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने बाजार में जय धोष के साथ प्रभातफेरी निकाली

इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह बंगारी, समाजसेवी मोरसिंह धनोला, विद्यालय के शिक्षक बंधु नरेश उनियाल, प्रमोद डोभाल, उत्तम सिंह नेगी, आनन्द सिंह तोपवाल, लव प्रकाश पाण्डेय, प्रीतम नेगी, अनिल राठी, आशय कुमार, सुरेन्द्र लाल शाह, कामेश्सुवर बहुगुणा, सुभाष सजवाण, सुशील चौहान, हर्षपति आर्य, काशीराम उनियाल, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

नगर पंचायत गजा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

गजा से डी.पी. उनियाल की रिपोर्ट के अनुसार विकास खंड चम्बा के गजा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विकास खंड चम्बा के गजा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
विकास खंड चम्बा के गजा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया, व्यापार सभा गजा ने शहीद बेलमति चौराहे पर अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह खाती ने संयुक्त रूप से शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण किया।

शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाई स्कूल गजा में अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने ध्वजारोहण कर सम्बोधन किया। व्यापार सभा गजा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह खाती, कुंवर सिंह चौहान, जोत सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, गजेन्द्र सिंह खाती, सुरेन्द्र सिंह नेगी ने गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विजय सिंह तडियाल, यशपाल सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह राणा, उम्मेद सिंह पयाल, आशीष सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, सुनील सिंह, पूरण सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे, दूसरी ओर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा, ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा, तहसील कार्यालय गजा, सरस्वती शिशु मंदिर, स्टेट बैंक, सहकारी बैंक, पालीटेक्निक कालेज में ध्वजारोहण किया गया।

टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने नई टिहरी स्थित जिला कार्यालय में किया ध्वजारोहण

टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने नई टिहरी स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया।

टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने नई टिहरी स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया।
टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी ने नई टिहरी स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया।

इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेन्द्र चन्द रमोला,पूर्व जिला अध्यक्ष शान्ति भट्ट, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, पूर्व प्रमुख भिलगना विजय गुनसोला, नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, सेवादल की जिला अध्यक्ष आशी रावत, मुरतजा वेग, उतराखण्ड आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष ज्योति भट्ट, बलबीर कोहली, नवीन सेमवाल, मनीष, आदि वरिष्ठ कांग्रेस जा मौजूद रहे।

Comment