केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल में ऐतिहासिक तिरंगा रेली के साथ आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 

158
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के सुअवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी राम तीर्थ परिसर, बादशाही थौल में ऐतिहासिक तिरंगा रेली प्रात: आठ बजे परिसर निदेशक ए. ए. बौड़ाई, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल. आर. डंगवाल, एन.सी.सी. अधिकारी डॉ. रबीन्द्र सिंह, आदि के नेतृत्व में परिसर से बादशाही थौल मुख्य बाजार होते हुए पुनः परिसर प्रांगण में समाप्त हुयी।

ध्वजारोवण के पश्चात एन. एस. एस. स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं एवं एन. सी. सी. कैडेट्स के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। साथ ही बी.एड.के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रतियोगीताओं के विजयी छात्र- छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किये गये। इस अवसर पर पूर्व निदेशक प्रो. आर. सी. रमोला, प्रो. डीएस. कैन्तुरा, .डी. एस. बागड़ी, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. डी. क़े. शर्मा, डाँ शंकर लाल, डॉ. केसी पेटवाल, डॉ. अनूप सेमवाल, आदि उपस्थित रहे।

Comment