कारागारों के कैदियों की स्वास्थ्य की पूर्ण जांच हेतु वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियान- डॉ0 अजय कुमार नगरकर

105
कारागारों के कैदियों की स्वास्थ्य की पूर्ण जांच हेतु वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियान- डॉ0 अजय कुमार नगरकर
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

कारागारों के कैदियों की स्वास्थ्य की पूर्ण जांच हेतु वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियान- डॉ0 अजय कुमार नगरकर

देहरादून। प्रदेश के समस्त कारागारों के कैदियों के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा राज्य कारागार विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० एवं हेपेटाइटिस की जाँच हेतु वृहद स्तर अभियान चलाया जायेगा। यह बात स्टेट डॉ0 अजय कुमार नगरकर, अपर परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा स्टेट ओवरसाईट कमेटी की समीक्षा बैठक के दौरान गयी।

डॉ० अजय द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रदेश के सभी कारागारों एवं अन्य सुधार गृहों में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा इन्टीग्रेटेड एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० एवं हेपेटाइटिस कम्पेन माह मई एवं जून में किया जायेगा।

उक्त कैम्पेन हेतु दिनांक 8 मई, 2023 को स्टेट ओवरसाईट कमेटी की बैठक का आयोजन डॉ० अजय कुमार नगरकर की अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में जेल प्रशासन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहयोगी संस्था साथी एवं सेतु टीम के प्रतिनीधियों एवं अन्य हितधारकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में वृहद स्तर पर किये जाने वाले कम्पेन पर श्री संजय बिष्ट द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण दिया गया।

बैठक में उत्तराखण्ड की 10 कारागारों में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। उक्त बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार विषय पर चर्चा की गयी।

उन्होंने बताया कि एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किट्स, दवाईयां तथा अन्य सामग्री, प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में यह तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ दिनांक 15 मई से 14 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथा जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्शन सेन्टर में किया जाना है।

बैठक में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डॉ० गरिमा पन्त, डॉ० विकास पाण्डे, एन०टी०ई०पी०एन०एच०एम०, डॉ० अंकित गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के श्री अनिल सती, श्री संजय बिष्ट, श्री सुनील सिंह, श्री ओम प्रकाश, श्री गगनदीप लूथरा तथा श्री सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथी संस्थान के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Prisoner Campaign दिनांक 15 मई से 15 जून तक

दिनाँक 8 मई, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नाको, भारत सरकार के दिशानिदेसे निर्देशित जेलों तथा अन्य क्लोज सेटिंग जिसमें नशा मुक्ति केन्द्र, नारी निकेतन इत्यादि में इन्टीग्रेटेड एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० एवं हेपेटाइटिस कैम्पेन शुरू किये जाने हेतु स्टेट ओवरसाईट कमेटी की बैठक का आयोजन अपर परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में कमेटी के सदस्य जिनमें गृह विभाग, एन०एच०एम०, राज्य टी०बी० ऑफिसर, नेशनल वायरल हेपेटाईटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम, सेतु साथी तथा अन्य एन०जी०ओ० के प्रतिनीधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड की 10 कारागारों में इस कैम्पेन को शुरू किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020 के तुलना में कारागार की संख्या 1006 से बढ़कर 1319 जिसमें लगभग कैदियों की संख्या 2020 की अपेक्षा में 2021 में 4,25,609 से बढ़कर 5,54,034 हो गयी है, जिसकी अधिग्रहण दर 130.2 प्रतिशत है। चूंकि इतनी अधिक संख्या होने के कारण उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कैम्पेन का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है।

उक्त बैठक में राज्य की सभी 10 जेलों में इस कैम्पेन को आयोजित कराने हेतु प्रारम्भिक तैयारियों, संसाधनों की उपलब्धता तथा राज्य एवं जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गयी।

एस०टी०आई० एच०आई०वी० टी०बी० तथा हेपेटाइटिस की जांच एवं उपचार हेतु नियुक्त किये जाने वाले पर्याप्त मानव संसाधन उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जिनमें किट्स, दवाईयां तथा अन्य सामग्री प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता तथा उनसे सम्बन्धित माईक्रो प्लान पर चर्चा की गयी। बैठक में 2 तय किया गया है इस कैम्पेन का प्रारम्भ दिनांक 15 मई से 15 जून तक राज्य की समस्त जेलों तथ जेवेनाईल जेल, जिला डिएडिक्शन सेन्टर में किया जाना है।

बैठ में अपर परियोजना निदेशक डॉ० अजय नगरकर की अध्यक्षता में राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी डॉ० गरिमा पन्त, डॉ० विकास पाण्डे, एन०टी०ई०पी० एन०एच०एम०, डॉ० अंकित गुंसाई, चिकित्साधिकारी, जिला कारागार, देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति प्रतिनीधियों जिनमें श्री अनिल सती, श्री संजय बिष्ट, श्री सुनील सिंह, श्री ओम प्रकाश, श्री गगनदीप लूथरा तथा श्री सौरभ गुप्ता, इन्चार्ज सेतु यूनिट, उत्तराखण्ड साथी संस्थान की टीम तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी एवं उक्त दिवस के अवसर पर डॉ० धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री. उत्तराखण्ड शासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच०आई०वी० / एड्स एवं आई०डी०यू० विषय पर बनी शॉट डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का विमोचन भी किया गया। उक्त अवसर पर आई०आर०डी०टी०, सर्वे चौक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अनिल वर्मा जी, चेयरमैन यूथ रेड क्रास समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आई०ई०सी० अनुभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डा० अजय कुमार नगरकर, अपर परियोजना निदेशक के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

उक्त के अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एच०आई०वी० / एड्स विषय पर बने रेडियो जिंग्लस / रेडियो स्पाट्स का प्रसारण विभिन्न कम्यूनिटी स्टेशनों में किया जा रहा है एवं बी०एस०एन०एल०, देहरादून के माध्यम से रेडियो जिंग्लस / रेडियो स्पाट्स के संदेश विभिन्न मोबाईल उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर पर भेजे जा रहे है एवं एच०आई०वी० / एड्स विषय पर बने विभिन्न मैसेजेस का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है।

Comment