उत्तराखंड के शिक्षक आचार्य सन्तोष व्यास सहित पांच अन्य शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर की संस्था टीम मंथन के द्वारा सम्मानित होकर उत्तराखंड का बढ़ाया मान

104
उत्तराखंड के शिक्षक आचार्य सन्तोष व्यास सहित पांच अन्य शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर की संस्था टीम मंथन के द्वारा सम्मानित होकर उत्तराखंड का बढ़ाया मान
उत्तराखंड के शिक्षक आचार्य सन्तोष व्यास सहित पांच अन्य शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर की संस्था टीम मंथन के द्वारा सम्मानित होकर उत्तराखंड का बढ़ाया मान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखंड के शिक्षक आचार्य सन्तोष व्यास सहित पांच अन्य शिक्षिकाओं ने उंझा अहमदाबाद (गुजरात) में राष्ट्रीय स्तर की संस्था टीम मंथन के द्वारा सम्मानित होकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।

सम्मानित शिक्षक नंदी बहुगुणा, सरोज बाला सेमवाल, विशंबरी भट्ट, तेजोमई बधानी, इंदु सैनी राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित हुए। राष्ट्रीय स्तर के लगभग सवा सौ शिक्षकों के सम्मान हेतु यह कार्यक्रम उंझा गुजरात में बीते दिनों संपन्न हुआ।

शिक्षकों को यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, नवाचार, आइडिया एवं बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए दिया गया। आपको बता दें कि आचार्य सन्तोष व्यास शिक्षा के साथ साथ समाज मे फैली कुरीतियो नशा-उन्मूलन, पॉलिथीन उन्मूलन, पर्यावरण और स्वच्छता अभियान के साथ सोसियल मीडिया संस्कारशाला के माध्यम से समाज जागृति जैसे अनेकों क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं। अपने विद्यालय अवकाश के दिनों में ऋषिकेश उत्तराखंड की जानी मानी स्वयंसेवी रजिस्टर्ड संस्था नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ भी गंगा स्वच्छता अभियान, रोटी बैंक, शैक्षिक शिविर और गरीब असमर्थ लोगों के लिए उल्लेखनीय योगदान देते हैं। बताते चलें कि सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाएं क्रमशः सन्तोष व्यास राजकीय जू. हाई स्कूल क्यारा, सरोज बाला सेमवाल, प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौ, नंदी बहुगुणा राप्रावि रामपुर में और तेजोमय बधाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओवरी (टिहरी गढ़वाल) में कार्यरत हैं।

इस सम्मान के लिए भारतवर्ष के सभी राज्यों से चयनित नवाचारी शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग सवा सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया था। समारोह में उमा ड्यूडी पूर्व बी.आर. सी. एवम् समाज सेवी, शकुन्तला व्यास भी उपस्थित रही। शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि वे राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान से खुशी का अनुभव कर रहे हैं।

Comment