आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद टिहरी में किया जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति का गठन

129
आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद टिहरी में किया जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति का गठन
आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद टिहरी में किया जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति का गठन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद टिहरी में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जनपद टिहरी गढ़वाल में आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग हेतु जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया।
मुुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित आधार सेंटरों में कैम्प लगाकर 10 वर्ष से अधिक समय के आधार कार्डो को अपडेट करने में तेजी लाना सुनिश्चित करें। कहा कि यह समिति आधार परियोजना से संबंधित कार्याें की मॉनिटरिंग करने के साथ ही कार्याें में आ रही समस्याओं का निस्तारण भी करेगी। समिति की हर तीन माह में बैठक आयोजित की जायेगी। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (यू.आई.डी.ए.आई.) के अधिकारी शिवप्रसाद उनियाल एवं शुभम त्यागी द्वारा यू.आई.डी.ए.आई. के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया कि जनपद में लगभग दस हजार आधार कार्डो को संशोधित कर अपडेट किया जाना है। उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र में मानव शरीर में कई परिवर्तन आते हैं, जिस कारण आधार कार्ड को अपडेट कराया जाना चाहिए। वहीं पांच साल के बाद बच्चों का आधार कार्ड में फिंगर हेतु आधार संशोधन कराये।

समिति में महिला कल्याण एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, दूर संचार विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा समाज कल्याण विभाग आधार कार्ड बनाये जाने हेतु यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा रजिस्टार नियुक्त किये गये हैं, जिनका मुख्य योगदान रहेगा तथा इनके माध्यम से ऑपरेटर आधार सम्बन्धी कार्य करेंगे।

बैठक में उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेन्द्र शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहार, डीपीओ बबीता शाह एवं बीडीओ उपस्थित रहे, जबकि डारेक्टर यू.आई.डी.ए.आई. रमन दीप एवं नवीन, अन्य उपजिलाधिकारी वी.सी. के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

Comment