होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाईस्कूल गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित 

143
होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाईस्कूल गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित 
होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाईस्कूल गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी गजा में स्वास्थ्य शिविर, 51 छात्र- छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाईस्कूल गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 51 छात्र- छात्राओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिला चिकित्सा अधिकारी डा. तिलारा विष्ट के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल कठूड द्वारा शिखर स्कालर्स ऐकेडमी हाईस्कूल गजा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।

शिविर में डा. डिम्पल रावत प्रभारी चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक अस्पताल कठूड तथा भेषजिक सुरेश चंद्र पैन्यूली ने विद्यालय के 51 छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।

डा. डिम्पल रावत ने बताया कि वर्तमान शिविर आयोजित करने का उद्देश्य आम जन को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक करना है साथ ही ठंड के मौसम में बीमारियों से बचाव व दवाइयां भी दी गई हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल, शिक्षक आदित्य उनियाल, संदीप कुमार, प्रदीपकुमार, हरेंद्र सिंह बागडी, अंजलि चौहान, तनुजा नेगी सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल

Comment