हेस्को संस्थान देहरादून में नमामि गंगे के तहत बिहार और झारखंड के पुरुष और महिलाओं को दिया वेस्ट से बेस्ट बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

हेस्को संस्थान देहरादून में नमामि गंगे के तहत बिहार और झारखंड के पुरुष और महिलाओं को दिया वेस्ट से बेस्ट बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
play icon Listen to this article

हेस्को संस्थान देहरादून में नमामि गंगे के तहत वेस्ट से बेस्ट बनाने का प्रशिक्षण

हेस्को संस्थान देहरादून में नमामि गंगे के तहत बिहार और झारखंड के पुरुष और महिलाओं को वेस्ट से बेस्ट बनाने का पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें मास्टर ट्रेनर सुषमा बहुगुणा और संजय बहुगुणा के द्वारा कुरकुरे चिप्स बिस्किट आदि के रेपरों से (जिनके द्वारा कि पर्यावरण को नुकसान हो रहा है) टोकरी फूलदान पेन दान डस्टबिन और गृह सज्जा की सामग्रियां बनानी सिखाई जा रही हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  यात्रा मार्गों पर बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये विशेषज्ञ समिति गठित, चार धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर समिति देगी सुझाव

इस अवसर पर डॉ अनिल प्रकाश जोशी कहा कि नमामि गंगे के अंतर्गत पूरे देश में जगह-जगह लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा डॉ किरन नेगी ने कहा कि संस्थान के माध्यम से अभी कई गांव और शहरों में स्वच्छता अभियान संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में 'नमामि गंगे' कार्यक्रम की शुरुआत 

डॉ हिमानी पुरोहित ने कहा कि संस्थान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे भी कई जगह नमामी गंगे के तहत स्वच्छता प्रोग्राम किए जाएंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जारी किया 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर

पांच दिवसीय नमामि गंगे के अंतर्गत समापन कार्यक्रम में हेस्को संस्थान के प्रमुख पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने विस्तार से बताएं कि किस प्रकार से नमामि गंगे अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में और उत्तराखंड में कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

रिपोर्ट: डी पी उनियाल @गजा