हाथी सड़क पर, थमा यातायात 

237
हाथी सड़क पर, थमा यातायात
play icon Listen to this article

हाथी सड़क पर, थमा यातायात 

हरिद्वार, ओम रतूड़ी: हाथी सड़क पर, यातायात अवरुद्ध। कुछ ऐसा ही आलम है हरिद्वार देहरादून और हरिद्वार कोटद्वार मार्ग पर। मंगलवार को हमें भी कुछ इसी तरह की परिस्थिति से दो चार होना पड़ा।

यह कहना है समाजसेवी संजीव थपलियाल और गुरुप्रीत सिंह आहलूवालिया का। देहरादून निवासी दोनों जब कोटद्वार से कार्य सम्पन्न कर वापस लौट रहे थे तो चिड़ियापुर और हरिद्वार के मध्य एक हाथी राजी जी नेशनल पार्क से निकल कर बीच सड़क में आ गया।

मंगलवार शाम को हुई इस घटना में देर तक सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक रुका रहा। बड़ी मुश्किल से वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को सड़क और निकट की नहर से पार करवाया तब जाकर यातायात शुरू हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here