स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय पोखरी में किया चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन
पोखरी क्वीली: महाविद्यालय पोखरी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता अभियान समिति द्वारा चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में महाविद्यालय की प्रचार्या डॉo शशिबाला वर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चार्ट प्रतियोगिता में 9 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुमारी पूनम नौटियाल बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, अंजना, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय एवं कुमारी सावित्री, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के उमेश बहुगुणा, ग्राम प्रधान, पोखरी, श्री मुकेश बिजलवान, महाविद्यालय के मतदान जागरूकता अभियान समिति के संयोजक डॉo मुकेश सेमवाल, सदस्य डॉ सुमिता पंवार, महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डॉ विवेकानंद भट्ट, डॉ बंदना सेमवाल, समस्त गैर शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।