play icon Listen to this article

प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं ने किया वंदे मातरम देश भक्ति गीत गायन, किया वृक्षारोपण तथा श्रमदान

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आजादी  के अमृत महोत्सव में सर्वप्रथम झंडारोहण प्रभात फेरी तथा निदेशक उच्च शिक्षा के संदेश को छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सम्मुख वाचन किया गया। आयोजन में प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा वंदे मातरम देश भक्ति गीत एवं गायन भाषण आदि से कार्यक्रम में वक्ताओं ने आजादी के बलिदानों पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए।

डॉ. संजीव कुमार द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पर जोर दिया गया वही डॉ. अनिल कुमार द्वारा समाज में व्याप्त बुराई को हटाने का संकल्प दिया गया। डॉ. अभय द्वारा समाज को समेकित करने प्रयास पर बल दिया गया डॉक्टर नंदकिशोर चमोला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा आजादी के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला छात्र-छात्राओं में विपिन कुमार द्वारा आजादी में अनेक शहीदों की शहादत को याद किया गया कुमारी अंजली द्वारा वीर शहीदों की बलिदानों को याद किया गया प्राचार्य प्रोफेसर पंत द्वारा आजादी के गुमनाम शहीदों की शहादत को सराहा गया तथा उनके बलिदानों को छात्र छात्राओं को बताया तथा हमारा समाज संस्कृति किस प्रकार विकसित होती है उसके बारे में अध्यक्षीय भाषण दिया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अंजली रावत डॉ. सुमन लता डॉक्टर साजिया डॉ. उपेंद्र चौहान डॉ. आरती रावत डॉ. सुनीता डॉ. कीर्ति गिल डॉ. चौहान डॉ. प्रियंका डॉ. आयुष डॉ. सुमन लता डॉ. सोनी Dr. अंजना डॉ. रामानंद एवं अन्य प्राध्यापक तथा कर्मचारी गण एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पश्चात छात्र-छात्रा तथा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण तथा श्रमदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here