सेवानिवृत्त पेन्शनर्स संगठन की बैठक: गोल्डन कार्ड की खामियां दूर न हुई तो स्वास्थ्य मंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन

145
सेवानिवृत्त पेन्शनर्स संगठन की बैठक: गोल्डन कार्ड की खामियां दूर न हुई तो स्वास्थ्य मंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन
play icon Listen to this article

सेवानिवृत्त पेन्शनर्स संगठन की बैठक: गोल्डन कार्ड की खामियां दूर न हुई तो स्वास्थ्य मंत्री आवास पर धरना-प्रदर्शन

ऋषिकेश: सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन द्वारा प्रायोजित बैठक शाखा ऋषिकेश के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका नम्बर एक में आयोजित की गयी, जिसमें चार शाखाओं ऋषिकेश, ऋषिकेश ग्रामीण, डोईवाला एवं मुनिकीरेती-ढालवाला के सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष एस.के.अग्रवाल तथा संचालन ऋषिकेश शाखा के सचिव यू.एस.महर ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि सरकार संगठन की ओर से बार-बार मांग करने पर गोल्डन कार्ड योजना में जुड़ने का आदेश न करने की हठधर्मिता पर अड़ी है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पेन्शनरों को शीघ्र ओ.पी.डी. कैशलेश व दवाई नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा कर शासनादेश निर्गत करे। महासचिव गिरीश्चंद्र भट्ट ने कहा कि सरकर व विभाग की ओर से गोल्डन कार्ड की खामियों पर उचित कार्रवाही नहीं की गयी तो संगठन अति शीघ्र यमुना कॉलोनी देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास पर धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा।

संरक्षक आर.एस. परिहार ने कहा कि सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्य मंत्री को कई बार ज्ञापन प्रेषित कर चुका है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, इससे प्रदेश के पेंशनरों में आक्रोश व्याप्त है।

प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र गोल्डन कार्ड की मांगे पूरी न होने पर समस्त शाखाओं के पेंशनरों ने धरना-प्रदर्शन के लिये हुंकार भरी है क्योंकि कई बार की वार्ता के बाद पेन्शनरों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एम.एस. गुसाइँ, प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, प्रदेश मंत्री आर.एस. विरोरिया एवं प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य हृदय राम सेमवाल, डोईवाला के अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली, मंत्री सोहनसिंह नेगी, ऋषिकेश ग्रामीण के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद जोशी, मंत्री सब्बल सिंह राणा, मुनिकीरेती -ढालवाला के अध्यक्ष शूरबीरसिंह चौहान, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने सभा को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर शीला रतूडी, राधा रानी बिष्ट, भारती, विजेन्द्र सिह रावत, भोला सिंह बिष्ट, चतर सिंह मनवाल, जितेन्द्र राठौर, तेजपाल मनवाल, कन्हैया लाल सेमवाल, राजेन्द्र शंखधर, सुख राम, लक्ष्मण सिंह नेगी, भगवती उनियाल, दिगंबर वेदवाल, श्रीओम शर्मा, गोपाल खंडूडी, देवेन्द्र दत्त जोशी, धीरेन्द्र कृषाली, प्रेमबहादुर थापा, कृष्णकुमार वर्मा, ओम प्रकाश थपलियाल, अरविंद तोमर, बलवीर पंवार, गोरा सिंह, सुन्दर लाल बिजल्वाण, जी.सी. ध्यानी, खुशी राम कुकरेती आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here