सुरकण्डादेवी रोपवे की सेवा इन दिवसों पूर्ण रूप से रहेंगी स्थगित 

सुरकण्डादेवी रोपवे की सेवा इन दिवसों पूर्ण रूप से रहेंगी स्थगित 
play icon Listen to this article

सुरकण्डादेवी रोपवे की सेवा इन दिवसों पूर्ण रूप से रहेंगी स्थगित 

सुरकण्डादेवी रोपवे की सेवा इन दिवसों पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल अतुल भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 एवं 16 मार्च, 2023 को सुरकण्डादेवी रोपवे प्रॉजेक्ट कम्पनी प्रा.लि. टिहरी गढ़वाल द्वारा सुरकुण्डादेवी रोपवे का मासिक रूटीन/चेकअप/निरीक्षण किया जाना है।

🚀 यह भी पढ़ें :  डीएम के आदेशों को धत्ता बता समय पर नहीं मिल रहे हैं ई-डिस्ट्रिक्ट प्रमाण पत्र, जंग खा रही हैं आधार मशीनें, आधार करेक्सन को जगह-जगह भटक रहे हैं ग्रामीण

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक दिनांक 15 एवं 16 मार्च, 2023 को सुरकण्डादेवी रोपवे की सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।