सत्यापन को लेकर टिहरी पुलिस सख्त, चम्बा में 160 संदिग्धों को लिया हिरासत में

432
सत्यापन को लेकर टिहरी पुलिस सख्त, चम्बा में 160 संदिग्धों को लिया हिरासत में
play icon Listen to this article

सत्यापन को लेकर टिहरी पुलिस सख्त, चम्बा में 160 संदिग्धों को लिया हिरासत में

चम्बाः सत्यापन को लेकर टिहरी पुलिस अब सख्त रवैया अपनाती नजर आ रही है। इसी सख्त रवैये के चलते चम्बा पुलिस ने आज सोमवार को सत्यापन को लेकर 160 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर सक्रिय हुई सत्यापन टीम ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चम्बा क्षेत्रांन्तर्गत 160 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।

थाना चम्बा की सत्यापन टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत चम्बा शहर, दिखोलगांव, मंज्यूड़ में सत्यापन की कार्यवाही करते हुए घर-घर जाकर सत्यापन अभ्यिन चलाया और वहां रह रहे बाहरी लोगों के दस्तावेज जांचे। इस सत्यापन की कार्यवाही के दौरान कुल 45 व्यक्तियों के चालान किए गए।

सत्यापन टीम ने शहरों व गांवों में रह रहे सभी बाहरी व्यक्तियों से स्वयं का सत्यापन करवाने का आह्वान किया है। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नौकरों व किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करवा लें। सत्यापन न होने की दशा में उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here