संकुल संसाधन केंद्र नकोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

संकुल संसाधन केंद्र नकोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
संकुल संसाधन केंद्र नकोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
play icon Listen to this article

संकुल संसाधन केंद्र नकोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में गठित स्कूल मैनेजमेंट कमेटी तथा स्कूल मैनेजमेंट विकास समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सरहद का साक्षी, डी.पी.उनियाल @नकोट 

विकास खंड चम्बा के न्याय पंचायत नकोट मखलोगी के संकुल संसाधन केंद्र नकोट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक देवराज भट्ट ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वातावरण निर्माण सम्भव है, उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सफलता में समुदाय की अहं भूमिका है।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भदाता सुरेन्द्र लाल शाह ने विद्यालय प्रबंधन समिति व विधालय विकास समिति के सदस्यों के साथ शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 तथा बाल अधिकार, उनके संरक्षण, तथा शिकायत, निवारण कर चर्चा करते हुए जानकारी दी।

🚀 यह भी पढ़ें :  चाइना एशियाई खेलों के लिए टिहरी के संजीव पौरी जज नामित

राजकीय इंटर कालेज खंडकरी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समग्र शिक्षा योजना के तहत सामुदायिक सहभागिता, सामाजिक सम्परीक्षा का महत्व एवं क्रियान्वयन पर जानकारी दी गई, नोडल अधिकारी ज्ञान सिंह बंगारी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के साथ साथ ठहराव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है यह तभी सम्भव है जब बच्चों के लिए खेल खेल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हो। विद्यालय प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी भी अधिक है। संकुल संसाधन केंद्र में अब तक थानबेमर, खंडकरी, पलाम में प्रशिक्षण सम्पन्न करवाया गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी सेमल्टी,मंगत सिंह नेगी, श्रीमति विजय लक्ष्मी डबराल,साधना उनियाल, श्रीमती मंजू अरुण ध्यानी, प्रेमलाल नेगी, दीपिका, श्रीमति सीमा डोभाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here