श्री घंटाकर्ण धाम मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ

श्री घंटाकर्ण धाम मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ
play icon Listen to this article

श्री घंटाकर्ण धाम मंदिर में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ

गजा, डी.पी. उनियाल: नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के श्री घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा में महायज्ञ एवं सांस्कृतिक मेले का विधिवत शुभारंभ देवता की ध्वजा एवं निशान पूजन कर किया गया। विजल्वाण भ्रातृ मंडल अध्यक्ष पंकज विजल्वण एवं देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण से हवन व पूजा करवाई गई, मुख्य पुजारी दर्शन लाल विजल्वाण, अनिरुद्ध मैठाणी, अनूप मदवाण, अरविंद विजल्वाण, जयंती उनियाल, मनोज पाण्डेय, विरेन्द्र दत्त, शक्ति प्रसाद ने सुबह से ढोल नगाड़े की थाप पर श्री घंटाकर्ण देवता की पूजा अर्चना की।

🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

पूजा अर्चना हवन में महा यज्ञ के संयोजक डा. जगमोहन सिंह सजवाण, अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण, पंकज विजल्वण, पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण, दीपक विजल्वाण, सत्येन्द्र सजवाण लाखी राम विजल्वाण, हिमांशु विजल्वाण, अमित सजवाण, मान सिंह चौहान, आनन्द सिंह खाती, धन सिंह सजवाण, विनोद विजल्वाण शामिल हुए। 11 दिवशीय इस महा यज्ञ में भक्तों ने श्रीमद देवी भागवत कथा, श्रीमद्भागवत कथा, रुद्री पाठ, विष्णु सहस्रनाम पाठ, सहित कई अन्य संकल्प लिए। प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

आपको बता दें कि प्रातः काल देवता की पूजा अर्चना के साथ दोपहर 2बजे से महापुराणों का वाचन एवं शाम को शांयकालीन आरती की जानी है। 28मई को देवता की डोली व निशान गंगा स्नान करने देवप्रयाग जायेंगे और 29सुबह गंगा स्नान करने के बाद वापस मंदिर में आने कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 30 मई को गंगा दशहरा पर्व पर महा यज्ञ पूजा, हवन पूर्णाहुति एवं भंडारे के बाद समापन होगा, इसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की सम्भावना है।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

इस अवसर पर अशोक विजल्वाण, दिनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती नीलम विजल्वाण, धूम सिंह चौहान, भगवान सिंह, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी, आनन्द सिंह खाती सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here