श्रीमद्भागवत कथा में निकली भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव की सुंदर झांकी
सावली ग्राम के रानीचौरी मे आयोजित की जा रही है श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा
चंबा, कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’: रानीचौरी में गतिमान श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठ से श्री द्वारिका प्रसाद बहुगुणा की वाणी से अनेक रोचक कथाओं का श्रोताओ ने आनंद लिया और धर्म भावना में डूब गये।
महाराजा बलि से लेकर अनेक सूर्य वंशी राजाओं की कथायें व्यास जी के मुखारबिंद से सुनायी गयी। भगवान कृष्ण के प्रकटीकरण की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई। कथा के बीच-बीच में सुंदर भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए। अनेक लघु कथाओं का भी वाचन हुआ।
ज्ञान कथा यज्ञ का आयोजन बहुगुणा परिवार के डॉ.विजय बहुगुणा,संजय बहुगुणा,सुनील बहुगुणा के द्वारा अपने पिता स्व. सोहनलाल बहुगुणा के वार्षिक पुण्य तिथि के अवसर पर करवा रहे हैं।
इस अवसर पर मान.विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, राजेन्द्र डोभाल,राजेश्वर बडोनी,पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर,राजेश ड्योढी, एडवोकेट संजय बहुगुणा,महादेव मैठाणी,राजेन्द्र डोभाल,सुरेेश गुसाईं,सत्य पाल गुसाईं, साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’,गिरिजा प्रसाद बहुगुणा,डिमेश्वर प्रसाद कोठारी,भरोसी लाल सकलानी, शक्ति जोशी,रोशन लाल उनियाल,कुशला उनियाल,रुक्म सिंह नेगी, मंजू बहुगुणा, उद्योग व्यापार मंडल से अनेक पदाधिकारी,बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।