श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के दिव्य आयोजन का मखलोगी प्रखण्ड के बंगोली गांव में शुभारम्भ

श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के दिव्य आयोजन का मखलोगी प्रखण्ड के बंगोली गांव में शुभारम्भ
श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के दिव्य आयोजन का मखलोगी प्रखण्ड के बंगोली गांव में शुभारम्भ
play icon Listen to this article

श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन

श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ के दिव्य आयोजन का शुभारम्भ आज मखलोगी प्रखण्ड के बंगोली गांव में उनियाल बन्धुओं के यहा किया गया। इस ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन सुविख्यात ज्योतिषाचार्य एवं मॉ शारदे के वरद्पुत्र प्रकाण्ड विद्वान स्व. जयानन्द शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एकोदिष्ट श्राद्ध के उपलक्ष में मोक्ष प्राप्ति हेतु उनके पुत्रगणों एवं परिजनों द्वारा किया जा रहा है।

🚀 यह भी पढ़ें :  डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है राहत पहुंचाने का कार्य 

श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक आचार्य श्री महेन्द्र नारायण शुक्ला व्यासपीठस्थ अपने मुखारविन्द से दिव्य कथा का रसपान करा रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन मण्डप पूजन एवं मूल पाठ के पश्चात् 02 बजे दिन से 05 बजे सायं तक कथा प्रवचन तथा 05 फरवरी 2023 को आरती प्रसाद वितरण एवं पूर्णाहुति के बाद पितृभोज का आयोजन होगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  मखलोगी प्रखण्ड के भाजपाईयों ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, चप्पा-चप्पा भाजपा के उद्घोष के साथ बांटी मिठाई
🚀 यह भी पढ़ें :  स्वरोजगार के साथ अन्य लोगों को रोजगार,  जितना ऊंचा कद-उससे भी ऊंची सोच, समर्पण और क्रियात्मकता का नाम है प्रदीप कोठारी 

आयोजक मण्डल के हेमानन्द उनियाल, कृष्णानन्द उनियाल, शोभानन्द उनियाल, शेखरानन्द उनियाल, विवेकानन्द उनियाल ने सभी धर्मानुरागियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिजनों समेत दिव्य कथा का अमृतपान एवं ब्रह्मभोज हेतु अपना अमूल्य समय देकर उन्हें अनुग्रहीत करेंगे।