श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ क्यारीः कथावाचक प्रवीण उनियाल ने व्यासपीठ से किया सती और ध्रुव चरित्र की महानता का वर्णन

142
श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ क्यारीः कथावाचक प्रवीण उनियाल ने व्यासपीठ से किया सती और ध्रुव चरित्र की महानता का वर्णन
श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ क्यारीः कथावाचक प्रवीण उनियाल ने व्यासपीठ से किया सती और ध्रुव चरित्र की महानता का वर्णन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्रीमद्भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ का मखलोगी प्रखण्ड के क्यारी गांव में नेगी बन्धुओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक श्री प्रवीण उनियाल ने व्यासपीठ से सती चरित्र और ध्रुव चरित्र की महानता को बताते हुए भक्तजनों का ध्यानाकर्षण किया।

इस अवसर पर पंडित दिनेश उनियाल, शीशराम उनियाल, चिरंजीलाल बिजल्वाण ने भक्तों को टीका लगाकर आशीर्वचन प्रदान किया। यजमान श्रीमती दीपा नेगी एवं श्री राजेंद्र सिंह ने कथा श्रोताओं स्वागत सत्कार किया। कथा श्रवण हेतु आदर्श इंटर कॉलेज नकोट से श्री उत्तम सिंह नेगी, कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, श्रीमती चिति बहुगुणा, प्रीतम नेग,ी श्रीमती शांति रावत, धर्मेंद्र पवार भी उपस्थित रहे।

Comment