श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में जल्दी ही शुरु होंगे सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज
विश्वविद्यालय में होगी फैकेल्टी डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना
ऋषिकेश: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में जल्दी ही सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज शुरू होंगे। यह बात पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा परिसर में चल रहे सभी विषय का पावर प्वाइंट प्रस्तुति के द्वारा कार्य योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही गई I
जिसमें परिसर के सभी विभागाध्यक्ष द्वारा विजन, मिशन, गोल एवं अपने विभाग में चल रहे पाठ्यक्रम, छात्र संख्या, उपलब्ध संसाधनों एवं उनके बेहतर उपयोग एवं आगामी सत्र के लिए विभाग द्वारा डिजाइन किए गए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स, नए स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्स के बारे में जानकारी कुलपति को स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत की गई I
कार्यक्रम की शुरुआत परिसर के प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा कुलपति के स्वागत एवं कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा द्वारा की गई I
पी पी टी के द्वारा राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डी के पी चौधरी द्वारा द्वारा लोक प्रशासन, ह्यूमन राइट्स, हिमालय क्षेत्रीय अध्ययन वाणिज्य संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा द्वारा व्यवसायिक संचार, व्यवसायिक पत्र, संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अमिता मंगाई द्वारा हिंदुस्तानी संगीत गायन, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पांजलि आर्य द्वारा टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट, रिवर राफ्टिंग, डिप्लोमा इन जिओ इनफॉर्मेटिव अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो हेमंत शुक्ला द्वारा कम्युनिकेटिव इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ पुष्कर गोड साहसिक खेल, योगा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश कंसवाल द्वारा प्राणायाम एवं मुद्रा बंद, आसन और सठकर्म, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो संगीता मिश्रा द्वारा एनसिएंट इंडियन आर्किटेक्चर समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो आनंद प्रकाश सिंह द्वारा जेंडर स्टडीज एवं वूमेन स्टडीज, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मुक्तिनाथ यादव द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी द्वारा जीवन कौशल शिक्षा,अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन,रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शांति प्रकाश सती द्वारा कॉस्मेटिक एंड परफ्यूम, प्लास्टिक एंड पॉलीमर, भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो योगेश कुमार शर्मा द्वारा बीएससी आईटी, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, वेब डिजाइनिंग, और इंस्ट्रुमेंटल,गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनीता तोमर द्वारा वैदिक गणित, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा वनस्पति उद्यान में नक्षत्र वाटिका बॉटनिकल गार्डन, टेरेस एंड किचन गार्डनिंग, जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो देव मणि त्रिपाठी द्वारा एम एस सी इन मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, एम एस सी इन बायो मेडिसन आदि I
सभी विभागाध्यक्ष द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, एम एस सी आदि कोर्सों के प्रस्तावों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया अंत में कुलपति के एन जोशी द्वारा सभी विभागाध्यक्षओं के पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की प्रशंसा की गई और कहां की विश्वविद्यालय के विकास की रीड उसका शोध कार्य एवं प्रकाशन होता है।
जल्द ही विश्वविद्यालय में फैकेल्टी डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की जाएगी, ताकि विश्वविद्यालय से संबंधित 211 कॉलेज के प्राध्यापकों को नवाचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा सके, जिससे विश्वविद्यालय का उत्तराखंड के साथ-साथ क्षेत्र में आदर्श विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया जा सके।